

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर पी. नरहरि के निर्देश पर जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार रात छापेमार कारवाई की जिसमें एक सौ से अधिक युवक, युवतियों के जोड़े को नशे की हालत में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान पता चला की इस तरह की पार्टी के लिए पब सोशल मीडिया के माध्यम से युवक युवतियों को आमंत्रित करता था। अनुविभागीय दंडाधिकारी डी के नागेन्द्र ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित पब में देर रात्रि तक शराब परोसे जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
आपत्तिजनक हालत में मिले जोडों का पंचनामा बनाया गया है। उनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की गई। वहीं निर्धारित समय सीमा के बाद शराब परोसे जाने के मामले में आबकारी विभाग द्वारा पब पर भी कार्रवाई की है।