तो इसलिए पाकिस्तान की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली हिजाब पहन कर बनाती है पॉर्न मूवी, वजह बेहद अजीब…

पोर्न और पोर्न स्टार ऐसे शब्द है, जिनके हमारे दिमाग में आते ही कई तरह के ख्याल आते है. अगर भारत में कोई पोर्न स्टार की बात करता है. तो उसका मतलब है सनी लियॉन, भारत के साथ ही साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सनी के काफी प्रसंशक है, लेकिन अब पाकिस्तान में सनी को टक्कर देने के लिए आ गयी है, वहाँ की पोर्न स्टार नादिया अली.

जानते है, नादिया के बारे में कुछ बाते1. अपनी पॉर्न मूवीज़ में पाकिस्तानी कल्चर को प्रमोट करने का दावा करती है.

2. पाकिस्तान की नादिया अमेरिका में पॉर्न मूवी बनाती हैं.

घिनोनी मान्यता जिसको करने से अगले जन्म में मिलता है संपन्न परिवार…

3. उनकी हरकतों से तंग आकर पाकिस्तान में उन पर बैन लग चुका है.

उन्होंने कहा, हिजाब को मुस्लिम महिला के लिए बोझ समझा जाता है. इसीलिए मैं इसे फॉलो करती हूं. मैं हिजाब पहन कर धर्म का प्रचार नहीं करती. बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है. मुझे तेजी से Hits मिल रहे थे. इस पर पाकिस्तान को गर्व करना चाहिए.

मिली जान से मारने की धमकीनादिया के पॉर्न स्टार बनने से पाकिस्तान की आवाम बेहद परेशान है. वे इसे बेहद ख़राब मानते हैं. ऐसे में कई कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button