पहली बार देखा होगा किसी फिल्म का ऐसा पोस्टर, लोग बोले- ‘आ जाएगी क्रांति’

आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर काफी धमाकेदार अंदाज में रिलीज हुआ है। पोस्टर को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी बोल्ड होने वाली है।पहली बार देखा होगा किसी फिल्म का ऐसा पोस्टर, लोग बोले- 'आ जाएगी क्रांति'

‘लक्ष्मी एंड टिकली बम’ आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन भी खुद आदित्य कृपलानी ही कर रहे हैं। इस फिल्म को वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मिलकर प्रड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म में चित्रांगदा चक्रबर्ती और विभावरी देशपांडे लीड रोल में नजर आएंगी।

https://twitter.com/raj50boy/status/932930315898716160

ये भी पढ़ें: मुकेश अम्बानी के इस बेटे के शौक को देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग, देखे विडियो

फिल्म सेक्स वर्कर पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि जिसमें औरतों का ये ‘धंधा’ औरतें ही चलाती हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म लक्ष्मी माल्वनकर से शुरू होती है जो 20 सालों से इस धंधे में है। इस धंधे में महिलाओं को लेकर आना उसका ही काम है पोस्टर के सामने आते ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

https://twitter.com/BabuBeg/status/932949244289228800

ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले- देखना है PM मोदी का विकास जीतता है या फिर जातिवाद

फिल्म की शूटिंग मुंबई में रियल लोकेशन्स पर की गई है। इस फिल्म से आदित्य डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए दर्शकों को सेक्स वर्कर के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा।

https://twitter.com/jaidkaaarti/status/932936614526951425

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button