निकाह की पहली रात रही असंतुष्ट तो मुस्लिम महिला ने दिया तलाक

मुर्शिदाबाद. जिले की रहने वाली एक लड़की को जब निकाह के बाद पहली रात पति द्वारा संबंध बनाए जाने पर संतुष्टि नहीं मिली तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया.

उसका कहना है कि जब उसके पति ने सेक्स करना शुरू किया तो वह पूरी तरह ‘तैयार’ नहीं था. इसके चलते उसे जो संतुष्टि मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली. हालांकि इस मामले में अधिकतर महिलाओं की तरह चुप्पी साधने की बजाय उसने इस पर खुलकर बात करने की ठान ली थी. उसने कहा कि मुझे इस टॉपिक पर बोलने में ना तो डर लगता है और ना ही किसी तरह की शर्मिंदगी.

इस नई-नवेली दुल्हन ने न सिर्फ तलाक मांगा बल्कि पति से अलग होने की अर्जी भी डाल दी. तलाक के अलावा उसने अपने सास-ससुर से दहेज में दिया गया 55,000 नकद और बाकी सामान भी लौटाने को कहा है. आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसे अपने मकसद में कामयाबी मिली.

इस लड़की की हर रोज फॉर्मेट हो जाती है पिछली मेमोरी, वजह जानकर हिल गयी पूरी दुनिया…

इस महिला का महज दो हफ्ते पहले ही बर्दवान ज़िले के खेचुरी गांव के वसीम से हुआ था. शादी के बाद जब लड़की के घरवाले उनसे मिलने ससुराल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वसीम को कुछ सेक्स डिजीज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button