नागरिकता संशोधन बिल ने इस दुल्हे को दुल्हनिया ले जाने पर किया बेबस

नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लेकर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में इस क्षेत्र में राजनीतिक प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. त्रिपुरा, असम के कई हिस्सों में छात्र संगठनों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जो आज बुधवार को भी जारी है, लेकिन इससे आम लोगों को खासी दिक्कत भी हो रही है. त्रिपुरा में बंद होने के कारण बारात तक नहीं निकल पा रही और प्रशासन ने भी सहयोग करने से इनकार कर दिया.

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी बंद का असर दिख रहा है. राजधानी में बंद होने के कारण बारात तक नहीं निकल पा रही. बंद होने के कारण दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं जा पा रहा है. इसके लिए उसने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर: जानें मंदिर में महिलाओं के बैन के पीछे का ये बड़ा राज…

प्रशासन से नहीं मिला सहयोग

दूल्हे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रशासन से कुछ व्यवस्था करने और बारातियों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया, लेकिन प्रशासन का कहना है कि आप अपने रिस्क पर जाएं.

नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर राज्य में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. मंगलवार को त्रिपुरा में एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा भी बंद कर दी गई थी.

बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया और इस पर बहस जारी है. राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि ये बिल संविधान के खिलाफ है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाना है.

CAB के विरोध में बंद

कई छात्र संगठनों ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बंद बुलाया था, जिसकी वजह से आम जीवन खासा प्रभावित हुआ. साथ ही सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत भी हो गई थी, जिसके बाद ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा.

असम ही नहीं मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी इस बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. मेघालय में लोगों के प्रदर्शन के कारण काफी परेशानी हो रही है, तो नगालैंड में गवर्नर हाउस के बाहर लोगों ने नारेबाजी की.

Back to top button