नन बनी सोफिया की ये फोटो, आपको भी देखकरशर्म आ जाएगी

मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात अपनी हॉट फोटोज के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नन बनने के बाद शायद वो अपने पहले वाली इमेज को काफी मिस कर रही हैं। इसलिए हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और बम फोड़ दिया है।
नन बनी सोफिया की ये फोटो, आपको भी देखकरशर्म आ जाएगी
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद आपको भी शर्म आ जाएगी। इस फोटो में सोफिया सिर्फ ब्रा पहने हुए हैं।
उन्होंने दो ब्रा की फोटो शेयर की हैं। और अपने फैंस से पूछ रही हैं कि इनमें से आपको कौन सी पसंद है। साथ ही उन्होंने कैप्‍शन में लिखा है- ‘ये दो ब्रा हैं दोनों के अलग शेप हैं।’
 

2 different bras..2 different shapes..Calvin Klein versus Victoria Secret. What look do you want? I have to say both are comfortable but I prefer Victoria Secret bra anyday!

A photo posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

सोफिया ने आगे लिखा, ‘कैल्विन क्लेन बनाम विक्टोरिया सीक्रेट। ये दोनों ही बहुत आरामदायक हैं। लेकिन मैं विक्टोरिया सीक्रेट को पहनना ज्यादा पसंद करती हूं।’ 
 

सोफिया के फैंस ने इस फोटो पर बहुत सारे कमेंट भी किए हैं। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब सोफिया अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गई थीं। और उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button