चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप

वाशिंगटन(17 सितंबर): चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है। भूंकप की वजह से राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुक़सान पहुंचा है। वहीं न्यूजीलैंड और हवई में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
चिली सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा है। भूंकप का केंद्र इलापेल से 46 किमी दूर का इलाका रहा। लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं।
USGS के मुताबिक, भूकंप के करीब घंटेभर बाद ही 6.1 की तीव्रता के ऑफ्टरशॉक इलाके में फिर से महसूस किए गए और लगातार भूकंप के हल्के झटके जारी रहे।