कैटरीना कैफ ने ‘हुस्न परचम’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, स्टेज पर मचाया धमाल, Viral हो रहा है Video

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने जबरदस्त डांस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। उन्होंने न केवल फिल्मों में अपने डांस से धमाल मचाया है, बल्कि कई रिएलिटी शो में भी कैटरीना कैफ ने अपने डांस से चार चांद लगा दिये हैं।

https://www.instagram.com/p/CFgUET7Beq6/?utm_source=ig_web_copy_link

उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें वह हुस्न परचम पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कैटरीना कैफ के डांस स्टेप और उनका अंदाज देखने लायक होता है। कैटरीना का यह वीडियो डांसिंग फैकल्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 56 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

कैटरीना कैफ वीडियो में रिएलिटी शो की कंटेस्टेंट के साथ अपने ही गाने हुस्न परचम पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। ब्लैक टॉप और स्काईब्लू डेनिम जींस में कैटरीना कैफ का लुक भी देखने लायक है।

https://www.instagram.com/p/CFtdGULBSMH/

उनके वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। डांस और एक्टिंग से इतर कैटरीना कैफ अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कैटरीना कैफ ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है।

कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यूं तो यह फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई।

https://www.instagram.com/p/CEyQGlDhXpN/?utm_source=ig_web_copy_link

सूर्यवंशी के अलावा कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म फोनभूत में भी नजर आएंगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Back to top button