करीना कपूर खान से मिलकर बेहोश हो सकती हूँ:ये अभिनेत्री

राजस्थान के उदयपुर शहर में इन दिनों इरफान खान और सबा करीम अभिनीत फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ के सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी जो एक पुलिस अधिकारी के रूप में होंगी। इस फिल्म में एक और अभिनेत्री राधिका मदान भी काम कर रही हैं जो इरफान खान की बेटी के रूप में नजर आएंगी।

राधिका मदान इस फिल्म को लेकर खासी उत्तेजित नजर आ रही हैं। वे कहती हैं, मैं अभी तक करीना से मिली नहीं हूँ लेकिन हो सकता है कि जब उनसे मुलाकात हो तब उन्हें देखकर मैं बेहोश हो जाऊँ। इरफान खान, करीना कपूर खान और होमी अदजानिया. . . . यह मेरी ड्रीम टीम है। मैं अभी तक इस थ्रिलिंग फीलिंग से उबर नहीं पाई हूँ। इरफान के साथ काम करने का मेरा सपना बहुत जल्द पूरा हो गया है।

https://www.instagram.com/p/BvCSnbDjMjf/?utm_source=ig_embed

अंग्रेजी मीडियम के जरिये दो साल बाद इरफान खान फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। हिन्दी मीडियम के प्रदर्शन के तुरन्त बाद ही इरफान खान अपनी बीमारी के इलाज के लिए लंदन चले गए थे। मार्च माह में उन्होंने वापसी की है और आने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दिनेश विजान की इस फिल्म के सीक्वल को शूट करना शुरू किया है।

https://www.instagram.com/p/Bu6xjd5jBoa/?utm_source=ig_embed

Back to top button