लखनऊ यूनिवर्सिटी: 23 मई से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

student-shimla_1461073855लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 23 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए विवि ने स्नातक के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र इस्तेमाल करने की बाध्यता खत्म कर दी है।

अब अभ्यर्थी अपने कॉलेज के फोटोयुक्त पहचान पत्र का नंबर भरकर भी फॉर्म पूरा कर सकते हैं। मालूम हो कि सरकारी आईडी अनिवार्य होने के चलते अभ्यर्थियों को समस्या आ रही थी। 

सर्वाधिक समस्या उन अभ्यर्थियों साथ थी जो 18 साल से कम उम्र के थे। वैसे तो विवि ने ऐसे अभ्यर्थियों को आधार कार्ड आवेदन करने पर मिलने वाले रिफ्रेंस नंबर से फॉर्म भरने का विकल्प दिया था, लेकिन वह भी बहुत काम नहीं आया।

 

वेबसाइट पर ई-चालान डाउनलोड होना शुरू

उम्मीद है कि अब विवि में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इसके साथ ही विवि की वेबसाइट पर पहले ई-चालान से शुल्क जमा करने का विकल्प नहीं आ रहा था।

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते थे। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार से वेबसाइट पर ई-चालान डाउनलोड होना शुरू हो गया। अब अभ्यर्थी चालान के माध्यम से एचडीएफसी बैंक की किसी शाखा में भी फीस जमा कर सकते हैं।

Back to top button