भोपाल : भारत टाकीज रेलवे पुल का फुटपाथ गिरा, दो लोगों की मौत

bridge_colleps_1o1o_20151013_8923_13_10_2015 (1)मध्यप्रदेश भोपाल। भारत टाकीज रेलवे पुल का भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की ओर का फुटपाथ का करीब 50 फीट का हिस्सा गिर गया। इस घटना में दो लोगों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं मलबे में और कितने लोग दबे है इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। घटना रात करीब 1:45 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बजरिया थाना से पहले हबीबिया स्कूल के सामने बिजली का खंबा अचानक ब्रिज की रैलिंग पर जा गिरा। जिससे यह हादसा हुआ। खंबा गिरने से ब्रिज की रैलिंग व फुटपाथ का वह हिस्सा पुल के नीचे नाले में जा गिरा, जिस पर मजदूर तबके के लोग सो रहे थे।

फुटपाथ गिरते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए, लेकिन रात होने की वजह से वे नाले में गिरे फुटपाथ के हिस्से को हटा नहीं पा रहे थे। रात करीब 2:15 बजे एंबुलेंस और जेसीबी पहुंचने के बाद राहत कार्य शुरू हो सका। जेसीबी से मलबा हटाने पर एक पुरुष व एक महिला का शव निकाला जा सका। अंधेरा होने के कारण जेसीबी से मलबा हटाने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

मौके पर मौजूद टीटी नगर सीएसपी आरडी भारद्वाज ने दो लोगों की मौत की पुष्टी करते हुए तीन से चार लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष का नाम हनुमान और महिला का नाम पार्वती है। दोनों वृद्ध दंपती छिंदवाड़ा के रहने वाले है और यहां मजदूरी

करने आए थे। दोनों के शव एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाए गए है। गौरतलब है कि भारत टाकीज रेलवे पुल करीब 40 साल पुराना है। इसकी रैलिंग व दीवार काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर प्रशासन को शिकायत भी की गइ है। इसके बाद भी इसकी मरम्मत की दिशा में कभी कोई कार्य नहीं किया गया।

नगर निगम और पीडब्‍ल्‍यूडी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप

45 साल पुराने ओवर ब्रिज गिरने के मामले में महापौर आलोक शर्मा ने पीडब्‍ल्‍यूडी को जिम्‍मेदार ठहराया है। उधर पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री इस मामले में नगर निगम को दोषी ठहरा रहे हैं।

 

Back to top button