कोर्ट के बाहर बोले संधू- असली खिलाड़ी कोई और, जल्द बताऊंगा

lasdas_1444084988बठिंडा/चंडीगढ़। रविवार देर रात अरेस्ट किए गए एग्रीकल्चर डायरेक्टर मंगल सिंह संधू को सोमवार सुबह तलवंडी साबो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के बाहर आते ही संधू ने मीडिया से कहा,‘असली खिलाड़ी तो कोई और है, जल्द ही बड़ा खुलासा करूंगा।’ उनके इतना कहते ही पुलिस उन्हें तेजी से आगे ले गई और गाड़ी में बैठा लिया। कोर्ट ने उन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेजा है।
 
दूसरी ओर फसलें खराब होने पर आंदोलन कर रहे किसान संगठन के नेता शिंगारा सिंह ने कहा कि मंगल संधू की गिरफ्तारी से कुछ हासिल नहीं होगा। क्योंकि, इस पूरे स्कैम के पीछे मंत्री तोता सिंह हैं। इसलिए मंत्री की गिरफ्तारी और मुआवजा न मिलने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे। 7 और 8 अक्टूबर को पंजाबभर में ट्रेनें रोककर रहेंगे। 
एक हफ्ते की बहाली के बाद फिर सस्पेंड, डिप्टी व जॉइंट डायरेक्टर भी चार्जशीट
पंजाब सरकार ने मंगल संधू को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही डिप्टी डायरेक्टर (कॉटन एक्सटेंशन) परमिंदर सिंह और जॉइंट डायरेक्टर बलविंदर सिंह सोहल को चार्जशीट करने की पुलिस की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। यह कार्रवाई पंजाब सिविल सेवाएं (दंड एवं अपील) रूल्ज-1970 के तहत की गई। सीएम प्रकाश सिंह बादल को सोमवार देर शाम जांच रिपोर्ट दिखाई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि संधू ने कीटनाशकों की खरीद में गड़बड़ी की है। रिपोर्ट डीजीपी पंजाब को भेज दी गई है। संधू को एक हफ्ते पहले ही बहाल किया गया था। क्योंकि वे अपनी सस्पेंशन पर हाईकोर्ट से स्टे लेकर आए थे। अब ताजा जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें फिर सस्पेंड कर दिया गया है।
 
विदेशी शराब के शौकीन िनकले संधू, 9 लाख अमेरिकी करंसी भी बरामद
चंडीगढ़ सेक्टर-42 में संधू की कोठी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 53 बोतल विदेशी शराब की बरामद की, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके अलावा 9 लाख रुपए के बराबर अमेरिकन डॉलर, 4.25 लाख रुपए की इंडियन करंसी और 10 पासबुक मिली हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की जाएगी।
 
 
फैक्ट्री मालिक ने कबूला-संधू को दिए थे आठ लाख रुपए
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नकली पेस्टीसाइड्स बनाने वाले सुभाष गोयल और विजय कुमार ने संधू का नाम लिया था। विजय कुमार ने कबूल किया है कि उसने संधू को चंडीगढ़ में उनके घर पर आठ लाख रुपए दिए थे। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट से संधू का रिमांड हासिल किया है।
 
एसएसपी बोले- परचेज कमेटी पर भी कार्रवाई की तैयारी
बठिंडा के एसएसपी इंद्रमोहन सिंह भट्‌टी ने कहा कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की परचेज कमेटी पर कार्रवाई की तैयारी है। डिपार्टमेंट में पहले से परचेज कमेटी थी, लेकिन संधू ने 33 करोड़ की खरीद के लिए खुद ही एक और परचेज कमेटी बनाई थी। इसके चेयरमैन भी वे खुद ही थे।
 
 
 
बादल परिवार के करीब ऐसे आया था संधू परिवार…
संधू परिवार की बादल परिवार के साथ नजदीकियों के बारे में मंगल संधू के चचेरे भाई अजीत सिंह ने बताया कि 1977 के चुनाव में उनके गांव पक्की टिब्बी से गज्जन सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। सामने शिअद प्रत्याशी व सीएम बादल के छोटे भाई गुरदास बादल थे। उस समय पूरा गांव गज्जन के समर्थन में था। कोई भी शिअद का बूथ लगाने तक को तैयार नहीं था। तब मंगल के दादा उधम सिंह ने बादल परिवार का साथ दिया। इसके बाद संधू परिवार बादल परिवार के विश्वासपात्रों में शामिल हो गया। अब इसी परिवार के सदस्य की गिरफ्तारी से गांववासी हैरान हैं।

 

Back to top button