सोफिया लॉरेन सेल्फी संस्कृति से खुश नहीं

sofiaलॉस एंजेलिस, 22 अक्टूबर | हॉलीवुड में सेल्फी के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सोफिया लॉरेन इस संस्कृति से प्रभावित नहीं हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, लॉरेन (81) खुश हैं कि उन्होंने एक ऐसे दौर में काम किया है, जहां एक कलाकार को आजकल की तरह स्वयं के प्रचार-प्रसार से नहीं बल्कि उसके कौशल और प्रतिभा के बलबूते सम्मान मिलता था।

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने लॉरेन के हवाले से कहा, “मेरे दौर में एक अभिनेत्री की योग्यता और कौशल उसकी प्रतिभा पर आधारित होती थी। आज, जब लोग मुझसे मिलते हैं तो वे अपना फोन निकालकर तस्वीरें लेना शुरू कर देते हैं। मैं सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा नहीं जानती, लेकिन ऐसा लगता है कि यह लोगों को अब अधिक लोकप्रिय बना रहा है।”

उन्होंने कहा, “मेरे दौर का हॉलीवुड ज्यादा बेहतर था। आपके कौशल और प्रतिभा के आधार पर आपकी पहचान होती थी। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने ऐसे दौर में काम किया।”

लॉरेन ने युवा अभिनेत्रियों को कॉस्मेटिक सर्जरी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि इससे उनका प्राकृतिक सौंदर्य बर्बाद हो सकता है।

Back to top button