सूबे की कानून-व्यवस्था पर अखिलेश का तंज़, कहा – प्रदेश में अपराध ही बन गया सत्ताधीश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते अपराधों के कारण लगता है कि प्रदेश में अपराध ही सत्ताधीश बन गया है।

अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के अपहरण एवं हत्या की घटना दुखद है। भाजपा राज में प्रदेश की नारी न तो शहरों में सुरक्षित है, न बस्ती, न गांव में। प्रतीत होता है कि अब प्रदेश में अपराध ही सत्ताधीश बन गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्‍ली के नजफगढ़ इलाके की मूल निवासी डॉ. योगिता आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा थीं। बुधवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र में उनका शव मिला था। हालांकि आगरा पुलिस ने डॉक्टर योगिता हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया है। डॉ. योगिता के साथी मेडिकल छात्र रहे डॉ. विवेक तिवारी ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया था। आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button