सैमसंग ने लॉन्च किया 256 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड

l_Samsung256GBMicroSdCard-1463054939नई दिल्ली

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 256जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड लॉन्च करने का ऐलान किया है। अभी तक सबसे ज्यादा 200जीबी स्टोरेज वाला माइक्रो एसडी कार्ड सैनडिस्क का था। सैमसंग का दावा है कि उसका यह माइक्रो एसडी कार्ड वॉटरप्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, एक्सरे प्रूफ और मैग्नेटिक फील्ड प्रूफ है।

सैमसंग के 256जीबी के इस इवो प्लस माइक्रो एसडी कार्ड की रीडिंग/राइटिंग स्पीड क्रमशः 95एमबी/सेकंड और 90एमबी/सेकंड है। इस कार्ड में 55,200 फोटोज, 12 घंटे तक के 4 हजार वीडियो और 33 घंटे तक की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को स्टोर किया जा सकता है। इस मेमोरी कार्ड में 25,500 से ज्यादा गाने रखे जा सकते हैं।

इस कार्ड के साथ यूजर्स को 10 साल की लिमिटेड वारंटी दी जाएगी और आगामी जून माह 50 देशों इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इस माइक्रो एसडी कार्ड की कीमत $249 (लगभग 16,670 रुपए) है।

 
 
Back to top button