सीबीएसई: सितंबर में आयोजित हो सकती हैं 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर में कराने की योजना बना रहा है। बोर्ड की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। हालांकि, बोर्ड ने अभी इन परीक्षाओं की तिथि तय नहीं की है। सीबीएसई ने कहा है कि इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। 

इसके साथ ही सीबीएसई ने इस साल कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया। बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के लिए होने वाली इन परीक्षाओं के फॉर्म 13 से 20 अगस्त के बीच भरे जाएंगे। एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं न देने वाले छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षाओं के फॉर्म भी इसी अवधि में भरे जाएंगे।  

याचिका में महामारी खत्म होने तक सीबीएसई के कंपार्टमेंट परीक्षा कराने पर रोक लगाने की मांग की गई है। सीबीएसई 10वीं में इस बार 1,50,198 और 12वीं के 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स (कृपांक) से मना करते हुए कहा था कि जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। 

Back to top button