सीतापुर : अब हरगांव थाने में कोरोना की दस्तक, बुधवार को 50 से ज्‍यादा नए मामले

सीतापुर: जिले में इन दिनों कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा वर्दीधारियों पर ही मंडरा रहा है। चाहे थाने पर तैनात पुलिस कर्मी हो या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट, बड़ी संख्या में पाॅजीटिव हो रहे हैं। जिले के कई थानों को अपपनी चपेट में लेने के बाद अब बुधवार को कोरोना ने हरगांव थाने को भी अपना शिकार बना लिया है। यहां तैनात चालक समेत सात लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 350 के आंकड़े को पार कर चुकी है। एक्टिव मरीजों के सापेक्ष ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण पुलिस कर्मियों में ही फैल रहा है। अकेले एटीसी परिसर में ही सवा सौ का आंकड़ा पार हो चुका है। इनके अलावा तंबौर, रेउसा, रामपुर मथुरा, कमलापुर, सकरन व शहर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैला है। इसी क्रम में हरगांव थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की 27 जुलाई को जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार की सुबह प्राप्त हुई है। इसमें थाने के चालक समेत सात लोेग पाॅजीटिव निकले हैं। इनके अलावा समूचे जनपद में मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला अभी जारी है। बुधवार को जिले में 50 से अघिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आ चुकी है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।

Back to top button