सीएम योगी ने दिए आदेश, तो स्‍मार्ट मीटर मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में गलत तरीके से स्‍मार्ट मीटर का इस्‍तेमाल करने वाले कंज्‍यूमर्स के कनेक्‍शन कटने के मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। वहीं इससे पहले मामले में योगी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया। दरअसल जन्माष्टमी के दिन उत्तर प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा घरों में अचानक बिजली गुल हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बेहतर बिजली सेवाएं देने के नाम पर लगाए गए स्मार्ट मीटर ने अचानक धोखा दे दिया। कई जिलों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ये सब एक गलत कमांड की वजह से हुआ। इस कारण प्रदेश के आठ शहरों में लगे 10 लाख स्मार्ट मीटर में से डेढ़ लाख मीटर की बिजली गुल हो गई।

जिन शहरों में सबसे ज्यादा बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई, उसमें लखनऊ के साथ-साथ मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली और मथुरा शामिल हैं। बिजली विभाग के एक इंजीनियर के मुताबिक, स्मार्ट मीटर के सर्वर पर किसी कर्मचारी द्वारा एक गलत कमांड दे दी गई, जिसकी वजह से अचानक कई घरों में बिजली गुल हो गई।

Back to top button