सरकार पर लगाया सुरक्षा से समझौता का आरोप, पूर्व फौजियों से मिले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के दौरान वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों के साथ कुछ भी ठीक नहीं किया है। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वन रैंक वन पैंशन को योजना को लागू करेगी। सैनिकों से बातचीत के बाद राहुल ने कहा, ‘हमारे बीच आज एक बहुत ही अच्छी बैठक हुई। कुछ चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें से एक वन रैंक वन पेंशन मामला है। पूर्व सैनिकों ने यह साफ कहा है कि प्रधानमंत्री ने OROP को लागू नहीं किया है।’
इस मुलाकात के दौरान राहुल ने एक बार फिर से राफेल मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ का फायदा पहुंचाया है।  राहुल ने जम्मू कश्मीर मामले पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर मामले में भी मोदी सरकार की रणनीति सही नहीं है। जिसका खामियाजा हमें सैनिकों की शहादत देकर चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी को कुछ नहीं करने के लिए सरकार 30,000 करोड़ दे सकती है लेकिन सैनिकों को OROP नहीं दे सकी है।

The situation in J&K,wrong non-strategic approach of govt, & the cost that is being paid by our soldiers came up. Rafale came up. These things are connected. Connection is that Anil Ambani can be given Rs 30,000 cr for doing nothing, but our soldiers can’t be given OROP: R Gandhi pic.twitter.com/cgCoGkN2Cg
— ANI (@ANI) October 27, 2018

Back to top button