शिवसेना ने गोवा की दोनों सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इन नामों पर लगी मुहर

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शिवसेना ने गोवा की दोनों लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। साथ ही गोवा प्रदेश अध्यक्ष जितेश कामत को उत्तर गोवा से जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाइक को दक्षिण गोवा से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

Sanjay Raut, Shiv Sena: Shiv Sena has given ticket to Goa Shiv Sena chief Jitesh Kamat from North Goa while vice president of the state unit, Rakhi Prabhudesai Naik from South Goa. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/iEtai8uedy
— ANI (@ANI) March 16, 2019

आपको बता दें कि गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 2014 में जीत दर्ज की थी गोवा राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1,060,777 है जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5,32,469 जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,28,308 है।
ये भी पढ़ें : मैं आज बीजेपी छोड़ रहा हूं : असम की तेजपुर राम प्रसाद सरमाह 
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर चुका है। देशभर में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव होने हैं। वहीं गोवा में 23 अप्रैल को एक चरण में राज्य की दोनों सीटों पर मतदान होना तय किया गया है।

Back to top button