व्हाट्सऐप यूजर्स को जिस फीचर का था इंतजार, वो हो गया लॉन्च

नई दिल्ली। आज व्हाट्सऐप हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। दुनियाभर में इसके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स मिल जाएंगे। इसमें मैसेज के साथ ही कॉल करने की सुविधा तो पहले से थी, लेकिन अब उसने जो नया फीचर लॉन्च किया है, वो आपको दीवाना बना देगा।whatsapp

व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर को किया लॉन्च

आखिरकार व्हाट्सऐप ने अपने बहुप्रतीक्षित वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, व्हाट्सऐप का नया वर्जन अभी सिर्फ विंडोज फोन के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको कॉलिंग बटन दबाना होगा। इसके साथ ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे ‘वीडियो’ और ‘वॉइस’। इसके साथ ही यूजर फ्रंट कैमरे और रियर कैमरे के यूज का विकल्प चुन सकेगा व कॉल को म्यूट भी कर सकेगा।

इसके अलावा यूजर को मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन भी मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन या ऐप को बदलने की जरूरत नहीं है। मगर, कई कोशिशों के बाद भी यदि यह आपके फोन में काम नहीं कर रहा है, तो आपको ऐप को फिर से इंस्टॉल करना होगा।

Back to top button