लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा ने की चौकीदार अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो पर ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने मैं भी चौकीदार अभियान के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत की है।

PM Modi tweets a video, launching ‘Mai Bhi Chowkidar’ campaign & kick-starting BJP’s campaign for #LokSabhaElections2019. PM Modi will also interact with people from across the country on 31 March as part of the campaign. The polls will be held in 7 phases from 11 April-19 May. pic.twitter.com/a0Fwa4OAxn
— ANI (@ANI) March 16, 2019

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिम बंगाल में युवा वोटर की संख्या सबसे अधिक 
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस अभियान के तहत 31 मार्च को देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे, बताया जा रहा है कि इस विडियो में केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र भी किया गया है। विडियो के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं भी चौकीदार मुहिम के साथ मोदी से 31 मार्च को शाम 6 बजे जुड़ने का आह्वान किया गया है।

Back to top button