लालू प्रसाद यादव को मिलेगी जमानत? याचिका पर 11 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर अब झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई होगी।

Also Read : उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी, अब उड़ान के दौरान यात्रियों को दिया जाएगा गर्म खाना
शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की ओर से दायर जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस अप्रैल कुमार सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई।
Also Read : अयोध्या में दो युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी, अजीबोगरीब रिश्ता बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता के द्वारा खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत से इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि देने का आग्रह किया गया जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की।
Also Read : योगी मंत्रिमंडल पर कोरोना का साया, अब तक 10 मंत्री निशाने पर, दो की गई जान
उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू को सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से चाईबासा कोषागार से करोड़ों रुपए की अवैध निकासी के मामले में 5 साल की सजा सुनायी गयी थी। लालू लगभग 3 वर्ष से जेल में हैं।
The post लालू प्रसाद यादव को मिलेगी जमानत? याचिका पर 11 सितंबर को होगी अगली सुनवाई appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button