रूस के बाद अब चीन से आई अच्छी खबर, वैक्सीन को मिला पेटेंट

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोविड 19 की जिस वैक्सीन को पहला पेटेंट मिला है वह चीन की कंपनी कैनसिनो बायोलाॅजिक्स इंक है। चीनी मीडिया के अनुसार 11 अगस्त को बीजिंग स्थित पेटेंट आफिस ने एडी5 एन कोव को पेटेंट अधिकार प्रदान किए। पेटेंट दस्तावेज़ चीन के बौद्धिक संपदा प्रशासन के वेब साइट पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़े: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़े: धोनी को लेकर एन श्रीनिवासन का बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े: खाकी को खुलेआम चुनौती दे रहा है BJP का नेता, बोला-तीन दिन में ट्रांसफर करवा दूंगा
ये भी पढ़े: प्यार पर लगा पहरा तो अंजाम ऐसा हुआ कि लोग देने लगे गालियां
चीन लगातार दावा करता रहा है कि उसने सबसे पहले कोरोना के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया था, लेकिन उसे बाजार में जारी करने से पहले वह सभी तरह के परीक्षण संपूर्ण कर लेना चाहता है। कैनसिनो की यह वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण के दौर में है। इसका परीक्षण कई देशों में किया जा रहा है।
सउदी अरब ने भी कहा है कि एडी5 एन कोव वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण करने जा रहा है। इसके अलावा इस वैक्सीन का परीक्षण रूस, ब्राजील और चिली में भी किए जाने की संभावना है।
चीन के इस वैक्सीन को पेटेंट मिलने के बाद कैनसिनो बायोलाॅजिक्स इंक के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। हांगकांग स्टाॅक एक्सचेंज में इसके शेयर के भाव में 14 फीसदी की बढ़त देखी गई तो संघाई स्टाॅक एक्सचेंज में 6.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : अब इसने छोड़ी दुनिया
ये भी पढ़े: EDITORs TALK : बिहार में दंगल शुरू

Back to top button