श्रीलंका : राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति बोले- 7 दिनों में सुलझ जायेगा सारा मामला

कोलंबो. भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में तक़रीबन पिछले डेढ़ महीने से भारी राजनैतिक संकट चल रहा है. इस संकट को लेकर यहाँ बहुत बहसबाजी हो रही है और यह मामला देश में हिंसा और दंगे तक को हवा दे चूका है. इन सब के बीच अब श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने देश की जनता को आश्वाशन देने की कोशिश की है. 

दरअसल श्रीलंका में बीते 26 अक्टूबर के दिन याने आज से तक़रीबन डेढ़ महीने पहले इस देश के राष्ट्रपति सिरिसेना ने अचानक से एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को उनके पद से बर्खास्त कर के राजपक्षे को उनकी जगह नियुक्त कर दिया था. राष्ट्रपति सिरिसेना के इस फैसले के बाद उनका बहुत विरोध हुआ था और देश भर में विरोध प्रदर्शन होने के साथ-साथ हिंसा भी भड़की थी. यह हिंसा इतनी भड़क गई थी कि इस वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. 

कर्मचारियों को सैलरी नहीं देना पड़ा महंगा, IL&FS के तीन अधिकारी गिरफ्तार

श्रीलंका में यह हिंसा अब भले ही थम गई हो लेकिन राजनैतिक संकट अभी भी बना हुआ है और  राष्ट्रपति सिरिसेना के इस फैसले को लेकर लगातार राजनीती गरमा रही है. लेकिन इन सब के बीच  राष्ट्रपति सिरिसेना ने देश की जनता को आश्वाशन देने की कोशिश करते हुए कहा है कि मौजूदा राजनीतिक संकट तक़रीबन एक हफ्ते में खत्म हो जायेगा.

Back to top button