मानसून सत्र प्रारम्भ होने से पहले सपा विधायकों ने विधान भवन में शुरु किया धरना-प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रारम्भ होगा। सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। हाथों में सरकार विरोधी नारों वाले बैनर और पोस्टर लिए ये विधायक कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों पर योगी सरकार के खिलाफ लगातार नारा लगा रहे हैं। सुबह करीब पौने दस बजे शुरु हुआ धरना-प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।

17वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र यानि मानसून सत्र 20 से 24 अगस्त तक चलेगा। आज पहले दिन विधायकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। सत्र के दूसरे दिन यानि 21 अगस्त को विधायी कार्य होंगे। 22 व 23 अगस्त को शनिवार और रविवार के चलते बैठक नहीं होगी। वहीं 24 अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कल 19 अगस्त को कार्यमंत्रणा समिति और सर्वदलीय बैठकें आयोजित होंगी।

Back to top button