मानवरहित फाटक पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राॅली, उड़े परखच्चे

रोrtk01a_1443607433हतक। जिले के गांव भाली के पास भिवानी रेलमार्ग पर बुधवार सुबह मानवरहित फाटक पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह से ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आठ बजकर 45 मिनट पर भिवानी से रोहतक आ रही ट्राली को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।
 
ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल
ट्रेन से टकराने के बाद ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में किसी सवारी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन वहीं ट्रैक पर ही रुक गई। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन से टक्कर की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। रेलवे के आला अधिकारी भी हादसे की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। जेसीबी के जरिए रेलवे ट्रैक को साफ किया गया। इस हादसे की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे मार्ग बाधित रहा। करीब साढ़े दस बजे पैसेंजर ट्रेन को रोहतक रवाना किया गया। रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

 

Back to top button