देवास में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू आॅपरेशन जारी

मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार को एक चार साल का बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। यह घटना खातेगांव के पास उमरिया गांव की है। बच्चे को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह 27 फुट पर जाकर फंस गया है। उसे नली के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकालने में लगी है।

देवास में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू आॅपरेशन जारीजानकारी के अनुसार कांजीपुरा के रहने वाले भीम सिंह कोरकू की पत्नी रेखा अपने तीन बच्चों रोशन, नैतिक और चेतन के साथ उमरिया आई थी। बच्चों को खेलता छोड़कर वह खेत पर काम करने लगी। इस दौरान बच्चे खेलते हुए पड़ोस में हीरालाल के खेत में पहुंच गए, जहां 40 फीट गहरा बोरवेल खुदा पड़ा था। जिसमें खेलते वक्त चार वर्षीय रोशन जा गिरा। 

Back to top button