भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto G 5G की कीमत में हुई भारी कटौती, जानिए क्या है कीमत

 भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto G 5G की कीमत में कटौती की गई है। इससे Moto G 5G की कीमत में पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। Motor G 5G स्मार्टफोन को भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने Moto G 5G की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है, जिससे Moto G 5G की कीमत 18,999 रुपये हो गई है। वही Flipkart Big Saving Days Sale में फोन की खरीद पर अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है, जिसकी शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है। Moto G 5G स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 10% अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Moto G 5G स्पेसिफिकेशन्स 

नया Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G 5G में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया दिया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। वही 8MP का सेकेंड्री वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसका फील्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री होगा। फोन में 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Moto G 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Moto G 5G स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होने के साथ ही ब्लूटूथ, 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन के डायमेंशन की बात करें, तो यह 166x76x10mm साइज में आएगा। वहीं फोन का वजन 212 ग्राम होगा।

Back to top button