भारतीय अर्थव्यवस्था में दिसंबर तिमाही में 0.4 प्रतिशत की हुई वृद्धि, पढ़े पूरी खबर

भारतीय अर्थव्यवस्था में अक्टूबर से दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही) में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दो तिमाहियों की स्लाइड के बाद सकारात्मक प्रक्षेपवक्र की वापसी को चिह्नित कर रहा है।

कोरोनास स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार और बढ़ते सार्वजनिक खर्च अर्थव्यवस्था के विकास के पीछे थे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कहा, “2020-21 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की कीमतें 36.22 लाख करोड़ रुपये आंकी गई हैं, जबकि 2019-20 की तीसरी तिमाही में 36.08 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जिसमें 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई गई है।

Back to top button