बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, जानें कौन से नेता कहाँ से लड़ेंगे चुनाव

पटना। लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं । बिहार की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है।
ये भी पढ़ें :-मैनपुरी में प्रचार को लेकर बसपा सुप्रीमो से नाराज मुलायम 
वहीँ नवादा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के बीच पेंच फंस गया है नवादा सीट से बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं सुरजभान सिंह की पत्नी और मुंगेर सीट से मौजूदा सांसद वीणा देवी भी नवादा सीट पर अपना दावा ठोक रही है साथ ये भी बताया जा रहा कि सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिलना तय है। दूसरी तरफ, अब यह साफ हो गया है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार नवादा की जगह बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें :-अरुणा कोरी सपा छोड़कर शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी में हुईं शामिल 
जानकारी के मुताबुक अगर नवादा सीट से एलजेपी चुनाव लड़ती है तो गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट पर लड़ने के लिए भेजा जा सकता है। फिलहाल बेगूसराय सीट खाली है । इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सासंद भोला सिंह का निधन हो चुका है ।

Back to top button