बाढ़ में हुआ ग्रामीणों का नुकसान, विधायक शरद अवस्थी ने दिया मुआवजा

कोटवाधाम(बाराबंकी)। सरयू नदी की बाढ़ से ग्रसित हुए तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में पानी कम होने का नाम नही ले रहा है। तराई क्षेत्र वाशियों की मुश्किलें भी कम नही हो रही है लोग पलायन करके इस बाढ़ से पूरी तरह थक चुके है। यहां के रहने वालों को अब यहाँ बाढ़ का पानी सितम बरपा रहा है। क्षेत्र के टेपरा सनावा विहड़ बघौलीपुरवा भयकपुरवा गोबरहा तेलवारी परसा नव्वनपुरवा मझारायपुर बेहटा परसवाल कोठीडीहा सरदहा सहित 60 से ज्यादा गांव नदी के चपेट में पूरी तरह से है।

विधायक ने वितरित किया नुकसान का मुआवजा

बाढ़ राहत केंद्र कोटवाधाम में रामनगर के विधायक शरद अवस्थी ने बाढ़ में धार झोपड़ी वह जानवरों की क्षति को लेकर मुआवजा वितरित किया। बिजनेस करोनी के 4 4 लोगों को मुआवजा दिया गया जिसमे अशोक कुमार 10 हजार का  मनीराम घिराऊ पुत्तीलाल को झोपड़ी का 41 सौ रुपये का मुआबजा वितरित किया गया है उसके बाद बाल विकास पुष्टाहार की सीडीपीओ अर्चना वर्मा  द्वारा बांध पर डोर टू डोर पोस्ट आहार का वितरण वह बच्चों को खिलौनों का वितरण का भी विधायक उद्घाटन किया तेलवारी की 46 व ठेकवा 110 लोगो का राहत सामग्री वितरित किया इस मौके पर तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Back to top button