बहराइच: बारहसिंघा की सींग औऱ चरस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ़्तार

रूपईडीहा (बहराइच)। पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त गश्त के दौरान सोमवार को 2 अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्करों को दबोचा है। उनके कब्जे से बारहसिंघा की सींग, चरस, असलहा और बाइक बरामद हुआ। बरामद सामान को सीज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट के चलते सोमवार को पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। एसएसबी के कमांडेंट प्रवीण कुमार और रुपईडीहा के क्राइम निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने बताया कि संयुक्त टीम की गश्त के दौरान ग्राम माधवरामपुरवा जाने वाले रोड पर दो व्यक्ति मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये। पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल को देखकर पीछे मुडकर बाइक सवार दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

पकडे गये युवकों की पहचान मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली पुत्र वली मोहम्मद निवासी इमामनगर थाना खैरीघाट और कमरुद्दीन पुत्र हसमत खा निवासी बनकुरी थाना रुपईडीहा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से झोले में रखे एकअदद बारासिंघा की सींग व 01 किलो 150 ग्राम चरस तथा तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं बाइक बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि नेपाल से बारासिंघा की सींग लाकर अच्छे दामो पर बेच देते है। बरामद सामान को सीज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। टीम में उप निरीक्षक शिवनाथ गुप्ता, हरीश सिंह ,मुख्य आरक्षी भोला यादव,आरक्षी बैजनाथ यादव, विवेक कुमार, रंजय लाल साहनी, प्रतीक कुमार वर्मा, रणजीत सिंह यादव व सहायक उ.नि. गुरुसेवक सिंह, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी,आरक्षी सामान्य राजकमल निषाद, धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।

Back to top button