फतेहपुर: टीकाकरण अभियान की टीम वैन को डीएम ने किया रवाना

फतेहपुर । शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक “राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजनांतर्गत” एमएमडी-सीपी 26वां चरण खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से विकास भवन परिसर से टीम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम गाँव-गाँव जाकर प्रत्येक पशुपालक के पशुओं(महिसवंशी/गौवंशो) का निःशुल्क टीकाकरण एवं टैगिंग(जिसमे पशु का यूनिक कोड होगा) करेंगी। 

यह अभियान 18 अगस्त से 30 दिनों तक चलेगा। पशुओं की टैगिंग एवं टीकाकरण हेतु 600 चयनित वाक्सिनेटर एवं सहायकों के माध्यम से किया जाएगा साथ मे सुपरवाइजर, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी के देखरेख में उक्त कार्य किये जायेंगे। जनपद में टीकाकरण का लक्ष्य 08 लाख 10 हजार है, जिसमे महिसावंशी/गौवंशी पशुओं को टीकाकरण एवं टैगिंग की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 शर्मा, नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा डॉ0 विनोद सचान, डिप्टी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 तिवारी सहित प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button