पीएम आवास में चल रही बैठक हुई खत्म, हुआ ये बड़ा फैसला…

पीएम आवास में चल रही बैठक हुई खत्म पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कश्मीर को लेकर हाई लेवल की मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर पर बातचीत की गई। साथ ही इस मीटिंग में सीजफायर से देश में बने आंतरिक हालत पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़े:किरण को तलाक देंगें आमिर खान, सनी से करेंगें निकाह…

पीएम आवास में चल रही बैठक हुई खत्म, हुआ ये बड़ा फैसला...

मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, नेवी स्टाफ के साथ एयरफोर्स के वाइस चीफ ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग में सबसे बड़ा कश्मीर को लेकर ही था। इसमें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई। माना जा रहा है मीटिंग में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवान देने के विकल्पों पर भी बातचीत की गई। पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत के कई जवानों को अपनी गोलियों का निशाना बना चुका है। 
दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आज एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। नौशेरा सेक्टर में सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी है। हालांकि अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नौशेरा सेक्टर में स्थानीय लोगों ने मोर्टार शेल को दिखाया जो पाकिस्तान की तरफ से दागे गए हैं।
शोपियां में कल हुई थी मुठभेड़
दो माह पहले हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुए आतंकी सद्दाम को सुरक्षाबलों ने सोमवार को शोपियां (जम्मू कश्मीर) में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मारे गए आतंकी के दो साथी बच निकले। उनकी धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है।
पुंछ में शहीद जवान को कोल्हापुर में दी गई श्रद्धांजलि
सद्दाम के मारे जाने की खबर फैलते ही शोपियां के विभिन्न हिस्सों में तनाव उत्पन्न हो गया। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी है। बीते तीन दिनों में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। दोनों मुठभेड़ों में बीते चार माह के दौरान आतंकी बने दो स्थानीय युवक मारे गए हैं। गत शनिवार सुबह दोबजन इलाके में हुई मुठभेड़ में वसीम अहमद खांडे मारा गया था। वह 28 सितंबर को हिजबुल मुजाहिदीन में सक्रिय हुआ था।
Back to top button