पाकिस्तान के अवैध कब्जे के कारण POK के लोग मुसीबत में : भारत

भारत ने एक बार फिर विश्व समुदाय को अवगत कराया कि भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के एक हिस्से (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे के कारण वहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें वहां की सेना का अत्याचार सहना पड़ रहा है और मूल अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, जिसका तत्काल समाधान निकालना जरूरी है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव मिनी कुमम ने संयुक्त राष्ट्र में पीओके के अलावा पाकिस्तान के बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा भी उठाया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की बैठक में पाकिस्तान के बयान का जवाब देने के अधिकार के तहत कुमम ने कहा कि पाकिस्तान द्वेषपूर्ण दुष्प्रचार का सहारा लेकर विश्व संगठन का दस्तूरी दुरुपयोग कर रहा है।

Back to top button