पाकिस्तानी MP के ऑफिस के बाहर बम विस्फोट, 7 लोगों की मौत

phpThumb_generated_thumbnail (17)इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में बुधवार को हुए सुसाइड अटैक में कम से कम 7 लोगों की मौत गई, जबकि 7 लोग गंभीर घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के एमपी सरदार अमजद फारूक खोसा के पंजाब डेरा गाजी खान डिस्ट्रिक्ट में मौजूद इलेक्शन ऑफिस के बाहर हुआ।

हालांकि उस समय अजमद खोसा ऑफिस में नहीं थे। पुलिस ने क हा, वे इस आत्मघाती बम विस्फोट की जांच कर रहे है। अभी तक इसकी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन पाकिस्तानी तालिबान हाल ही के वर्षो में अधिकारियों के खिलाफ कई विस्फोट कर चुका हैं।

एक पाकिस्तानी न्यूज साइट के मुताबिक, खोसा के ऑफिस की ओर दो हमलावर बढ़े। इसके बाद उन्होंने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त हमला हुआ, तब ऑफिस में लगभग 40 लोग मौजूद थे। सभी खोसा के आने का इंतजार कर रहे थे। हमले में एक लोकल पीएमएल-एन नेता सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

पंजाब प्रांत के गवर्नर रफीक राजवाना और मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा कर लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। बता दें कि सरकार ने मुहर्रम के मद्देनजर सिक्युरिटी का कड़ा इ ंतजाम किया हुआ है।

 
 
Back to top button