पश्चिम बंगाल को जल्द ही मिलेगा अपना लोगो, CM ममता बनर्जी ने किया डिजाइन

अब जल्द ही पश्चिम बंगाल का अपना एक लोगो मिलने वाला है, जिसे खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डिजाइन किया है. यह लोगो में अशोक स्तम्भों के साथ ‘बिस्वा बांग्ला’ थीम को हाइलाइट करता है.

पश्चिम बंगाल को जल्द ही मिलेगा अपना लोगो, CM ममता बनर्जी ने किया डिजाइन

ममता बनर्जी अक्सर कविताओं और पेंटिंग को लेकर अपनी रूचि जाहिर करती रहती हैं. उन्होंने सोमवार को राज्य के सिंबल का अनावरण किया और उसे केंद्र की स्वी​कृति के लिए भेजा है.

ये भी पढ़े: CM कैप्टन के इस फैसले से राणा गुरजीत की बढ़ीं मुश्किलें, न्यायिक जांच के दिए आदेश

इस दौरान ममता ने कहा, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों के पास अपना लोगो है लेकिन हमारे पास नहीं था. इसलिए हमने फैसला किया कि हमारा भी लोगो बनाया जाए. हमारे राज्य के सिंबल में राष्ट्रीय प्रतीक है, जो कई दूसरे राज्यों के लोगो में नहीं है.’

मुख्य सचिव बासुदेब बंदोपाध्याय ने कहा कि ये डिजाइन एक स​मिति के सामने पेश किया गया था, ​जिसने इसे मंजूर कर दिया.

ममता बनर्जी पहले भी राज्य की कुछ परियोजनाओं के लिए लोग डिजाइन कर चुकी हैं. ये लोगो सबुज साथी (ग्रीन फ्रेंड) योजना, स्कूल छात्राओं को साइकिल वितरण के लिए भी बनाए गए थे.

गटीधारा योजना के लिए भी ममता ने ही लोगो डिजाइन किया था. इस योजना के जरिए बेरोजगारों को आर्थिक मदद दी जाती है.

Back to top button