निजामुद्दीन मरकज में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव, 1033 लोगों को निकाला गया

नई दिल्ली. दिल्ली
के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के
बाद हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने
निजामुद्दीन दरगाह इलाके में स्थित उस मस्जिद के आसपास के जगहों को खाली
करा लिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के अुनसार जमात के जिन 700 लोगों
को क्वारेंटीन किया गया है, उनमें से 24 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए
गए हैं.

उन्होंने कहा
कि फिलहाल यहां से 1033 लोगों को निकाला गया है. उन्होंने बताया कि मरकज
में 1500 से 1700 लोग शामिल थे. मरकज में मौजूद लोगों को डीटीसी की बसों
में बैठाकर दिल्ली के अस्पतालों में भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस
मरकज में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जिसमें 200 विदेशी हैं.

राजधानी दिल्ली
के निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के मरकज को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस आयोजन में शामिल 6
लोगों की तेलंगाना के अस्पताल में मौत हो गई है.

Back to top button