धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी: लुधियाना से महिला गिरफ्तार, जालंधर-अमृतसर में जबरन बंद कराई दुकानें

protest-punjab-3_14452478लुधियाना . पंजाब के लुधियाना के घव्वाडी में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर पंजाब पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। खास बात ये है कि जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है वो अमृतधारी है और उसका नाम बलविंद्र कौर है। पिछले काफी दिनों से पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं, जिसके चलते तनाव बना हुआ है। अभी तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। उधर, जालंधर में सिख जत्थेबंदियों ने रैनक और शेखां में जबरन बाजार बंद कराया। हथियारों के बल पर बाजार बंद कराने से माई हीरा गेट में तनावपूर्ण माहौल है। यही स्थित अमृतसर में भी है. यहां पर भी दुकानें बंद कराने से तनाव बना हुआ है।
 
रविवार को भी पंजाब के लुधियाना के घव्वाडी गांव में गुरुद्वारा रविदास में गुरू ग्रंथ साहिब के पन्ने फटे हुए मिले थे. जिसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया था। जिसके बाद घव्वाडी और उसके आसपास के गांव के लोगों ने ढिल्लों साहनेवाल रोड जाम कर दिया था। फिलहाल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

 

Back to top button