दरबार साहिब में भी मास्क पहनना अनिवार्य

चंडीगढ़। पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर स्थित दरबार साहिब में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऐसा कोई नियम अभी तक लागू नहीं किया गया था।

उल्लेखीनय है कि दो दिन पहले आयोजित किए गए नगर कीर्तन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे, जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था। इसके अलावा दरबार साहिब में पहले की तरह रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं। ऐसे में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की सहमति के साथ गुरुद्वारा परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अब दरबार साहिब में परिक्रमा व अन्य स्थानों पर जाते समय श्रद्धालुओं द्वारा मास्क पहना जाएगा। श्रद्धालुओं को केवल मुख्य हाल स्थित गुरुग्र्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होते समय अथवा माथा टेकते समय मास्क उतारने की छूट दी गई है।

Back to top button