डेनमार्क में IS के चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

danis-police-1460087493 (2)कोपेनहेगन

डेनमार्क पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक बयान में यह दावा किया कि गिरफ्तार चारों सदिग्ध आतंकवादी आतंकी हिंसा को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को भी हथियार कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। 

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार चारों संदिग्ध आतंकवादियों का बाद में गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों का संबंध है और ये किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के इरादे से आये थे। उन्होंने कहा कि सीरिया और उत्तरी इराक के युद्ध-ग्रस्त क्षेत्रों में आतंकवादी समूहों द्वारा लोगों की भर्ती किये जाने के खिलाफ पुलिस और खुफिया विभाग के साझा अभियान चलाया था।

इसी अभियान के तहत इन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी संदिग्ध आतंकवादियों के बारे और कुछ न बताते हुये कहा कि इन सभी लोगों को सुनवाई के लिये अदालत में पेश किया जायेगा। खुफिया विभाग के अनुसार पिछले वर्ष अक्टूबर में डेनमार्क से 125 लोग आईएस में भर्ती होने के लिये सीरिया तथा इराक गये हैं जिनमें से 27 लोग मारे जा चुके हैं। 

Back to top button