जदयू की पहली चुनावी रैली 6 सितंबर को, नीतीश कुमार के साथ जुड़ेंगे एक लाख लोग

पटना। बिहार में चुनाव की तैयारी चरम पर है। भाजपा ने अपने चुनावी आगाज तो कर दिए हैं, मगर 6 सितंबर से जदयू भी मैदान में उतरेगी, यानि 6 सितंबर से जदयू अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रही है।

प्रदेश के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी ने बताया कि पार्टी छह सितंबर को अपनी पहली रैली की शुरुआत करेगी। इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू लाइव के नाम एप्प के जरिये सबको संबोधित करेंगे। इसके लिए ‘जदयू लाइव एप्प’ का दो सितंबर को नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। विपक्ष के विरोध के बाद भी चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही कराये जाने के लिए गाइडलाइन जारी भी कर दिया है।

Back to top button