छत्तीसगढ़ में मिले 229 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 29 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 229 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि 197 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।इस दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 229 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 98 रायपुर के हैं।इसके अलावा राजनांदगांव के 59,बिलासपुर के 15,बलौदा बाजार के 14, दुर्ग के 13, सूरजपुर के नौ,कोण्डागांव के चार, महासमुन्द.गरियाबन्द.रायगढ़ एवं बस्तर के तीन-तीन,धमतरी के दो तथा कवर्धा.कोरबा एवं सरगुजा के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 197 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान ही कोरिया जिले के एक 70 व्यक्ति वर्षीय व्यक्ति तथा दुर्ग निवासी एक 38 वर्षीय युवक की एम्स रायपुर में मौत हो गई। ।
राज्य में अभी तक कुल 302506 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 8515 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 2831 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 5636 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 48 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Back to top button