चार कैमरे वाला Huawei Y9 (2019) भारत में लॉन्च, जानें कीमत

चीनी निर्माता कंपनी हुवावे ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9 (2019) को लॉन्च कर दिया है। यह फोन हुवावे वाई9 (2018) का अपग्रेड वर्जन है। हुवावे वाई9 (2019) में स्मार्टफोन में चार कैमरा सेंसर मौजूद हैं जो एआई को सपोर्ट करते हैं Huawei Y9 (2019) की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर और दो फ्रंट कैमरे, हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी है।

भारतीय बाजार में हुवावे वाई9 (2019) की कीमत 15,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। huawei
Huawei Y9 (2019) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले है। हुवावे वाई 9 (2019) ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एआई पावर 7.0 के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन के बैक पैनल पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल के एक सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेटअप के एआई फीचर के साथ आते हैं।

Back to top button