गूगल का डूडल मदर्स डे का इतिहास बताता है!

गूगल के द्वारा अपने डूडल के माध्यम से बताय गया मदर्स डे का इतिहास. मदर्स डे के पीछे एक छोटा सा इतिहास जुड़ा हुआ है. ऐना मैरी जार्विस ने अपनी माँ ऐंन मरिया जार्विस के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए इस तरह की प्रथा शुरुआत की थी.

गूगल का डूडल मदर्स डे का इतिहास बताता है!

एना जार्विस ने 10 मई 1908 को एक स्कूल में सार्वजनिक सेवा आयोजित की जहां उनकी माँ टीचर हुआ करती थी. इस तरह से मदर्स डे की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़े: दुनिया का सबसे हल्का सेटेलाइट एक 18 वर्षीय भारतीय ने बनाया!

दिवंगत अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस विल्सन  ने 9 मई 1914 को एना मर्री जार्विस के अथक प्रयासों के बाद एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर मई के दूसरे रविवार को माताओ के प्रति प्यार और श्रद्धा को जाहिर करने के लिए इसे राष्ट्रिय दिवस के रूप में मानाने की घोषणा कर दी है. 

Back to top button