खूबसूरत टीचर ने जीता मिस जर्मनी का ताज

sie-scheint-es-noch-nicht-richtig-glauben-zu-koennen-lena-broeder-l-wird-von-ihrer-vorgaengerin-olga-hoffmann-zu-neuen-miss-germany-gekroent-एजेन्सी/जर्मनी। यहां शनिवार देर रात आयोजित समारोह में मिस जर्मनी 2016 का ताज 26 वर्षीय जर्मन शिक्षिका को पहनाया गया। जर्मनी के पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित नार्डवेल्डे की लीना ब्रोडर ने यह खिताब अपने नाम किया। लीना ब्रोडर यह खिताब पाकर भावुक हो गई थीं। इस आयोजन में नॉर्डरस्टीड से फ्रांसिस्का ओरु पहली उपविजेता रहीं, वहीं विसबैडेन से दूसरी उपविजेता कैथरीना शूबर्ट थीं।

मिस जर्मनी का खिताब

उल्लेखनीय है कि इस अहम अायोजन में साल 2016 में 5000 प्रतिभागियों के बीच फाइनल तक 24 प्रतियोगियों ने अपनी जगह बनाई। मिस जर्मनी यहां की सबसे पुरानी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है, यह 1927 में शुरू हुई थी। इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में 16 से 28 वर्ष तक की कुंआरी लड़कियां हिस्सा लेती हैं।

मिस जर्मनी

Back to top button