खाने-पीने के अलावा Lemon करता है ये 6 खास काम!

download-38एजेन्सी/  जरा सा नींबू किसी भी डिश का स्वाद बढ़ा देता है, छोटा सा यह खट्टा फल सेहत के लिए मुफीद तो है ही, घर में बहुत काम आ सकता है। जानते हैं आप क्या-क्या कर सकती हैं इससे…

दिन की शुरुआत

एक गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर इसे पीकर अपने दिन की शुरुआत करें। आप चाहें तो नींबू के साथ शहद भी डाल सकती हैं। आयुर्वेद के मुताबिक, सुबह-सुबह नींबू पानी पीने से संक्रमण से लडऩे में मदद मिलती है, यह पाचन शक्ति बढ़ाता है और इससे वजन भी कम होता है। वैसे भी अगर ये फायदे भी न देखें जाएं तो इससे शरीर हाइड्रेट होता है और नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

चींटियां दूर करें

नींबू के छिलकों का इस्तेमाल आप चींटियां भगाने में कर सकती हैं। नींबू के छिलकों को थोड़े से पानी में तब तक उबालें, जब तक कि पानी रंगीन न हो जाए। अब इस पानी में थोड़ा सा डिश ड्रॉप डाल दें। इस मिश्रण का स्पे्र उस जगह करें, जहां से चींटियां आती हैं। आप चाहें तो छोटे कीड़े-मकौड़ों को घर में घुसने से रोकने के लिए इसे खिड़कियों और दरवाजे पर भी छिड़कें।

माइक्रोवेव करें साफ

नींबू की मदद से आप माइक्रोवेव पांच मिनट से भी कम समय में साफ कर सकती हैं। एक माइक्रोवेव सेफ बाउस में आधा कप पानी रखें। इसमें दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और आधे नींबू का रस निचोड़ें। अब चार मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। भाप की वजह से जो गंदी ढीली पड़ी है, उसे सूखे कपड़े से पोंछ ले। नींबू माइक्रोवेव को महका भी देगा।

करें हाथों की सफाई

नींबू से आप पार्लर में जाए बिना अपने हाथों की देखभाल कर सकती हैं। एक कप हल्के गर्म पानी में आधे नींबू का रस मिलाएं और अंगुलियों को उस पानी में पांच मिनट के लिए डुबो दें। नेल फाइलर की सहायता से क्यूटिकल्स को पीछे करें। इसके बाद नींबू के छिलके को नाखून से आगे-पीछे से रगड़ें। आपके नाखून न केवल साफ होंगे, बल्कि चमक भी उठेंगे।

फूल बनाएं ताजा

दो छोटे चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच ब्लीच और चीनी डालिए। अब इस मिश्रण को गर्म पानी से भरे हुए फ्लावर वास में डालें। अब जब आप इस वास में फूल रखेंगी तो वो लंबे समय तक ताजा रहेंगे। ब्लीच बैक्टीरिया मारता है, चीनी फूलों को पोषण देती है और नींबू पानी को एसिडिक बनाए रखता है।

हाथ साफ करें

लहसुन, प्याज और ऐसी ही कई दूसरी चीजों को काटने के बाद हाथ में बदबू रह जाती है। इस बदबू को हटाने के लिए अपने हाथों पर नींबू का रस रगड़ें। हां, हाथ में कोई कट या चोट लगी हो तो नींबू जलन करेगा।

बालों को करें सीधा

आप घर में नींबू की मदद से बालों की स्ट्रेटनिंग कर सकती हैं। ताजे नारियल की प्यूरी बनाएं और उसमें दो नींबूओं का रस डालें। इस मिश्रण को कुछ घंटों  के लिए फ्रिज में छोड़ दें। बाद में इसे हेयरकलर ब्रश की मदद से जड़ों से सिरों तक लगाएं। मिश्रण को 20-30 मिनट लगा रहने दें। बालों को कंघी से सीधा कर लें। बीस मिनट बाद हल्के शैंपू और कंडीशनर से धोएं।

Back to top button