केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

दिल्ली केसीएम केजरीवाल के ऊपर नई मुसीबत आ गई है। केजरीवाल को SC से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट में उनका और वित्त मंत्री अरुण जेटली का केस चल रहा है।

संसद में रोते हुए पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष कुछ करने नहीं देता और करो तो….

imgkjri

मंगलवार को कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खरिज कर दी है।  मामले की सुनवाई करते हुए न्याममूर्ति पीसी घोष और न्याममूर्ति यूयू ललित की खंडपीठ को बताया गया कि केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी उनकी पैरवी करेंगे।
हाईकोर्ट ने 19 अक्टूबर को उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था, इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एक सिविल केस हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। इसके अलावा उन्होंने आपराधिक मानहानि का केस भी निचली अदालत में दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि केजरीवाल और पांच अन्य लोगों ने डीडीसीए मामले में उनकी सामाजिक अवमानना की है।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार
Back to top button