कानपुर: जेल में निकले 14 बंदी कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप

कानपुर। जिला कारागार में कोरोना संक्रमित बन्दियों का उपचार काढ़ा, जिंक व विटामिन सी की टेबलेट द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को रात आयी जांच रिपोर्ट में 14 और बंदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब जेल में 76 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि जेल के 70 बंदियों की सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग थी। इसमें से लगातार तीसरे दिन 14  बंदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जेल अधीक्षक ने बताया कि करीब 2500 बंदी जेल में हैं। इन सभी बंदियों की जांच कराई जाएगी। संक्रमण को देखते हुए सभी बंदियों को काढ़ा, जिंक और विटामिन-सी की टैबलेट दिया जा रहा है। इसके साथ ही जेल में ही आइसोलेट किए गए 76 बंदियों की भी देखरेख डॉक्टरों की टीम कर रही है।

फिलहाल ए-सिम्टोमेटिक होने के चलते सभी की हालत सामान्य है। वहीं, दूसरी तरफ जेल में बाहर से आने वाले कर्मचारियों को संक्रमण रोकने के लिए जेल में ही 15- 15 दिन कीक शिफ्ट में  रहकर नौकरी करनी होगी। सब्जी, राशन समेत खाद्य पदार्थ खरीदने में भी एहतियात बरता जा रहा है।

Back to top button